भारतीय जनता पार्टी ने लगाया रक्तदान शिविर,12 यूनिट हुआ रक्तदान
रिपोर्टर ; आशीष रजक उदयपुरा।
उदयपुरा । रक्तदान कर आप किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं। ऐसे लोगों की मदद के उद्देश्य से नगर उदयपुरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 12 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में उदयपुरा थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा, बृज गोपाल लोया, कुलदीप बिश्नोई, आशीष रजक, राजा विश्वकर्मा,अमर सिंह साहू, प्रेम नारायण, मनोज धाकड़, अमरजीत, आयुष नेमा, संभव सिंह, गिरिराज गोदानी ने रक्तदान किया। जिला रक्त विभाग के डॉक्टर प्रत्यूष रंजन, राजीव भटनागर, रेखा राठौर, उत्तम मालवीय, कृष्ण कांत शर्मा की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा पदाधिकारी जिला अध्यक्ष पवन रघुवंशी, वीरेंद्र सिंह पटेल, कुलदीप बिश्नोई, ऋषि परमार, बृज गोपाल लोया, मनोज तोमर, कमलेश परमार, शिवलाल साहू, लक्ष्मण धाकड़, योगेंद्र सिंह पटेल, प्रभाकर मेहरा, कल्याण सिंह पटेल, राघवेंद्र वर्मा, पारस विश्नोई, विकास धाकड़, उमेश साहू, विश्वनाथ राजपूत, शोभित जैन, राहुल सेन, सुजीत सेन, विजय मेहरा, वैभव लोया आदि उपस्थित रहे।