जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायालय में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
उदयपुरा, बरेली व गौहरगंज में भी तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
रक्तदान शिविर में कुल 131 व्यक्तियों द्वारा किया गया रक्तदान
रायसेन। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार नाथ के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन प्रातः 10 बजे से रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रकाश श्रीवास्तव कार्यपालक अध्यक्ष म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
ब। रक्तदान शिविर के शुभारंभ अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओंकार नाथ मा. जिला एवं सत्र न्यायाधीक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन, श्रीमती संगीता यादव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बी.बी. गुप्ता ब्लड बैंक प्रभारी जिला चिकित्सालय रायसेन, अतुल्य सराफ, विशेष न्यायाधीश, शरद भामरकर प्रथम अपर जिला न्यायाधीश रायसेन एवं न्यायालय में पदस्थ अन्य न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती दिव्या भलावी, न्यायिक कर्मचारीगण, प्राधिकरण के अधिकारी/कर्मचारीगण, पैनल लॉयर, पुलिस कर्मचारीगण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहें।
शुभारंभ के उपरांत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन के द्वारा न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. सेंटर में सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग, रायसेन के सहयोग से जिला मुख्यालय रायसेन में रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया जिसमें आम जनता, विद्यार्थी, रायसेन में पदस्थ न्यायिक अधिकारीगण, न्यायिक कर्मचारीगण, पुलिस अधिकारीगण, होमगार्ड ऑफिस के कर्मचारीगण, जिला अधिवक्ता संघ रायसेन के अधिवक्तागण, विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी/कर्मचारीगण, पैनल अधिवक्तागण, पीएलवी, जिज्ञासा सेवा समिति एन.जी.ओ. रायसेन के कर्मचारीगण व अन्य विभागों के कर्मचारीगण द्वारा उत्साहपूर्वक रक्तदान के महा-अभियान में अपना रक्त देकर योगदान दिया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम शरद भामकर, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश रायसेन के द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले व्यक्ति को सर्वप्रथम सेनेटारईज किया जाकर, उनका रजिस्ट्रेशन किया गया। उसके उपरांत उनका रेपिड कोरोना टेस्ट कराये जाने के बाद और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने बाद ही रक्तदान करवाया गया। रक्तदान उपरांत सभी रक्तदाताओं को दूध, बिस्कुट, फल वितरित किये गये। साथ ही उपस्थित रक्तदाताओं को सचिव महोदया द्वारा रक्तदान के फायदे व संविधान में समाहित मौलिक कर्त्तव्यों के बारे में भी विधिक जानकारी प्रदान की गई। अंत में सचिव महोदया के द्वारा सभी रक्तदाताओं को स्वास्थ्य विभाग रायसेन के द्वारा जारी प्रमाणपत्र भी वितरित किये गये और सभी रक्तदाताओं का व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों का सहृदय आभार व्यक्त किया गया।
जिला मुख्यालय रायसेन के अतिरिक्त तहसील उदयपुरा, बरेली व गौहरगंज में भी तहसील विधिक सेवा समितियों के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भी आम जनता, न्यायालय व अन्य शासकीय विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा बढ़-चढ़कर योगदान दिया गया। रक्तदान शिविर में जिला रायसेन में कुल 131 व्यक्तियों के द्वारा रक्तदान किया गया।