100% वैक्सिनेटेड के साथ पंचायत रम्पुरा कला बनी रायसेन जिले की पहली ग्राम पंचायत
सिलवानी। राजमार्ग 15 सागर बरेली से महज 3 किलोमीटर दूर एवं सिलवानी से 15 किलोमीटर। दूर रम्पुरा कला सिलवानी अनुभाग के साथ रायसेन जिले में पहली ग्राम पंचायत बनने का गौरव हासिल हुआ है।
सिलवानी एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत रमपुरा कला में कोरोना काल मे 31 केस पॉजिटिव आए थे। जिसमे से 2 लोगो की कोविड से मौत का सामना करना पड़ा। ग्राम पंचायत रम्पुरा कला के ग्राम रोजगार सहायक हरिशंकर कुशवाहा भी भी कोविड 19 के शिकार हुए। तब ग्राम के लोगो ने ठाना कि अब क्षेत्र में कोरोना से कोई मौत नही होगी और सभी लोग जुट गये 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन अभियान में। लोगों ने इसी जज्बे ने कोरोना को हराने के लिये अपनी अपनी ज़िम्मेदारी संभाली। ग्राम के युवा कोरोना वोलेंटियर के सहयोग से ग्राममे 5 केम्प टीकाकरण के लगे। इस टीकाकरण अभियान में सीएचओ मनीषा अहिरवार, एएनएम ममता श्रीवास्तव, सचिव राजाराम अहिरवार, पटवारी महेन्द्र लोधी, सरपंच, आशा, चौकीदार, व समस्त विभागों के मैदानी अमले के सम्मिलित प्रयासों से आज 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लगभग 1000 संख्या की पंचायत में गर्भवती महिलाओं और कोरोना से स्वस्थ हुए व्यक्तियों को छोड़कर पात्र सभी व्यक्तियों का टीकाकरण पूर्ण हुआ। उन्होंने सभी से वैक्सीन अवश्य लगवाएं। एवम अपने क्षेत्र को सुरक्षित कर लें।
सभी ग्रामबसियो के सहयोग के लिए धन्यबाद
Corona volunteer Radheshayam Raghuvanshi
Gram panchayat Rampura Kalan