क्राइम
मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । उमरियापान थाना अंतर्गत धनवाही गांव में मारपीट कर जान से मारने की धमकी एक व्यक्ति को दी गई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक- 165/22 पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया।
जानकारी देते हुये थाना प्रभारी पिल्ले ने बताया कि 15.05.22 को समय लगभग 07.00 बजे शाम जंगल के किनारे धनवाही हार में फरियादी छिंगा पिता शिवचरण कुम्हार उम्र 35 साल निवासी बासन थाना बाकल जिला कटनी हाल ही में धनवाही थाना उमरियापान के साथ आरोपी के द्वारा गंभीर मारपीट की गई और उसे जान से खत्म करने की धमकी दी गई है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी संतोष कुम्हार निवासी पचपेढ़ी निवासी पर मामला पंजीबद्ध किया है और आरोपी पर धारा 294 323 506 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।