मुख्यमंत्री चौहान ने की केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात
मूंग उपार्जन का लक्ष्य 5 लाख मीट्रिक टन बढ़ाये जाने की मांग की
भोपाल : 16 जून 16, 2021 । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात कर किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित प्रावधान के अनुसार खरीदी करने के लिए प्रदेश के प्रस्ताव के अनुसार संशोधित लक्ष्य जारी करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 विपणन के लिए प्रदेश के लिए मूंग का 34 हजार 20 मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और मूल्य स्थिरीकरण कोष से मूंग फसल का एक लाख मीट्रिक टन लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस प्रकार प्रदेश को कुल 1.34 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग का 6.56 लाख मीट्रिक टन और उड़द का 0.49 लाख मीट्रिक टन उत्पादन हुआ है। मुख्यमंत्री चौहान ने आग्रह किया कि खाद्य सुरक्षा के लिए दलहन के क्षेत्र में वृद्धि तथा कृषकों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए यह आवश्यक है कि मूंग उपार्जन का लक्ष्य 5 लाख मीट्रिक टन बढ़ाया जाय। योजना के प्रावधानों के अनुसार खरीदी नहीं होने से किसानों में असंतोष व्याप्त होगा।
ज्ञात हो कि प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द का 2.41 लाख किसानों द्वारा 6.84 लाख हेक्टेयर का पंजीयन किया जा चुका है। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री चौहान को आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही करेंगे।