मध्य प्रदेश

श्री मंगू भाई छगनभाई पटेल को मध्यप्रदेश के 30वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली मुख्यमंत्री ने दी बधाई

भोपाल। श्री मंगू भाई छगनभाई पटेल को मध्यप्रदेश के 30वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेने पर मुख्यमंत्री ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
सीएम ने कहा कि आपके लंबे राजनीतिक व सामाजिक जीवन के अनुभव का लाभ राज्य को अवश्य मिलेगा। मुझे विश्वास है आपके कुशल मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हुए नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगा।
अपने लंबे अनुभव में आपने गुजरात में 27 वर्षों तक विधायक के रूप में जनसेवा की है। जिसमे से 18 वर्षों तक गुजरात मंत्रिमंडल में मंत्री रहे। इस दौरान आपने मा. नरेन्द्र मोदी , आदरणीय आनंदी बेन पटेल और मा. केशू भाई पटेल के मुख्यमंत्रित्व काल में मंत्री के रूप में उल्लेखनीय कार्य किये हैं।
सीएम ने कहा कि आपने इस अवधि में मंत्री के रूप में जनजातीय कल्याण, कुटीर उद्योग तथा वन और पर्यावरण मंत्री के रूप में कार्य करते हुए गुजरात प्रदेश एवं जनजातीय समाज के विकास के लिये उल्लेखनीय कार्य किये और अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई। वन और पर्यावरण मंत्री रहते हुए ‘वन-बंधु’ योजना तैयार कर एक बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया। सिकल सेल ऐनिमिया को दूर करने में गुजरात में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आपने गुजरात विधान सभा के उपाध्यक्ष के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और आदर्श संसदीय परम्पराओं के उदाहरण प्रस्तुत किये हैं।
सीएम ने कहा कि आपके राजनैतिक जीवन की शुरूआत नवसारी नगर पालिका के सदस्य के रूप में हुई थी। आप प्रदेश में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए कई सामाजिक संगठनों से भी लगातार जुड़े रहे हैं। आपने बाल्यकाल से ही आर्थिक अभावों का सामना करते हुये लगातार संघर्ष करके अपनी मेहनत और योग्यता के बल पर यहाँ तक का रास्ता तय किया है। आर्थिक अभावों के कारण आपको अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़कर “रत्न कलाकार” (डायमण्ड इंडस्ट्रीज में कार्य करने वाले मजदूरों को गुजरात में “रत्न कलाकार” कहा जाता है) के रूप में कार्य करना पड़ा।
आपने नवसारी को भी गौरवान्वित किया है। नवसारी से राज्यपाल के पद तक पहुंचने वाले आप दूसरे व्यक्ति हैं । आपसे पहले सुश्री कुमुदबेन जोशी को आंध्रप्रदेश का महामहिम राज्यपाल नियुक्त किया जा चुका है।
हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके अनुभव एवं योग्यता का मध्यप्रदेश को भी लाभ मिलेगा। हम आपके मार्गदर्शन में प्रदेश में विकास की एक नई परिभाषा लिखेंगे।

Related Articles

Back to top button