मध्य प्रदेश

नामातंरण, सीमांकन और बटवारे के कोई भी प्रकरण लंबित ना रहे- कलेक्टर


कलेक्टर ने की राजस्व विभाग की समीक्षा
रायसेन।
राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्टर उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर भार्गव ने राजस्व प्रकरणों तथा सीएम हेल्पलाईन में 300 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों का सात दिवस में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही 100 से 299 दिवस तक की लंबित शिकायतों का 15 दिवस में निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर भार्गव ने जिले में चलाए जा रहे विशेष राजस्व अभियान की जानकारी लेते हुए फौती नामातंरण, सीमांकन और बंटवारा सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राकृतिक प्रकोप, राहत राशि वितरण संबंधित शिकायतों पर भी त्वरित कार्यवाही कर निराकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर भार्गव ने भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि प्रकरणों में नियमानुसार कार्यवाही कर भू-अर्जन की प्रक्रिया पूर्ण की जाए।
कलेक्टर भार्गव ने राजस्व संग्रहण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नवीन संपत्तियों को दर्ज कर व्यापर्तित संपत्तियों के साथ ही भू राजस्व वसूली में तेजी लाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि भ्रमण के दौरान कृषि भूमि पर बने नवीन संपत्तियों से नियम अनुसार राजस्व वसूला जाए। उन्होंने अवैध खनन परिवहन के प्रकरणों में वसूली की कार्रवाई तत्काल करने और वसूली नहीं होने पर राजसात खनिज तथा वाहन आदि को नीलाम कर राजस्व की वसूली करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री भार्गव ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ प्रत्येक पात्र किसान को दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अपात्र किसानों से राशि वसूली के संबंध में भी निर्देश दिए। एसडीएम, तहसीलदारों को राष्ट्रीय पावर ग्रिड विद्युत ऊर्जा से संबंधित शिकायतों, निर्वाचन शाखा से संबंधित शिकायतों तथा लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों पर भी शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर अनिल डामोर, संयुक्त कलेक्टर संजय उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर मकसूद अहमद खान सहित एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button