मध्य प्रदेश

समाजसेवियों द्वारा साईंखेड़ा अस्पताल को प्रदान किया गया ऑक्सिजन कंसंट्रेटर

रिपोर्टर : स्वप्निल सोनी,साईंखेड़ा।
साईखेड़ा।
नगर विकास जागरूकता समिति साईंखेड़ा व टीम सृजाम्यहम द्वारा स्वामी विवेकानंद शासकीय अस्पताल साईंखेड़ा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किया । जिसमें रणजीत सिंह मंटू भैया सरपंच भौंरगण सोकलपुर , चंद्रपाल सिंह राजपूत गाडरवारा , बिल्लू चौकसे साईंखेड़ा , प्रियंक जैन गाडरवारा एवं मुख्य रूप से दिग्विजय सिंह राजपूत समाज सेवक नगर विकास समिति दिग्विजय सिंह राजपूत, टीम सृजाम्यहम कोरोना वालेंटियर हिमांशु दीक्षित , स्वप्निल सोनी नेहरू युवा केंद्र स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मंडल साईंखेड़ा अध्यक्ष टीम सृजाम्यहम स्वप्निल सोनी, टीम सृजाम्यहम निशांत बसेडिया, नवीन पटैल, अरुण रजक के द्वारा शासकीय अस्पताल में डॉ. आदित्य रघुवंशी डॉ. धर्मेंद्र सोनी एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा व अस्पताल स्टाफ ने सभी समाजसेवक दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button