महामारी के दौर में समर्पित भाव से कर्तव्य का निर्वाहन कर रहे स्वच्छता दूत
स्वच्छता दूतों को सुरक्षा साधनों की दरकार
सिलवानी। कोरोना सहित विभिन्न मौसमी बीमारियों के इस दौर में जब संक्रमण के भय से लोग घरों में दुबके हंै ऐसे विपरीत समय में अल्प मानदेय पर काम करने वाले नगर परिषद के स्वच्छता दूत अपनी जान को जोखिम में डालकर सीमित सुरक्षा साधनों के साथ नगर की सफाई में जी जान से जुटे है। गंदगी बीमारियों की मूल वजह होती है और ये स्वच्छता दूत नगर की गंदगी को साफ कर नगरवासियों को विभिन्न बीमारियों से मुक्त रखने अपना पसीना बहा रहे हैं। दुःखद पहलू ये है कि नगर प्रशासन के द्वारा इनको सुरक्षा के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए हंै। गंदगी से सबसे ज्यादा संक्रमण हाथों से फैलने की आशंका रहती है सुरक्षा की दृष्टि से इनको हेंड ग्लज उपलब्ध कराने और इनका उपयोग अनिवार्य करने की आवश्यकता महशूस की जा रही है। बीमारियों के नियंत्रण में स्वच्छता दूतों की भूमिका बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है इस कारण इनकी सुरक्षा नगर हित में अति आवश्यक है। नगर के इन स्वच्छता दूतों की सुरक्षा करना और इनका उत्साहवर्धन करना नगर प्रशासन और नगर वासियों का कर्तव्य बनता है।
रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी।