मध्य प्रदेश

रोको टोको अभियान के तहत 35 लोगों के खिलाफ चलानी कार्यवाही

डॉ. आशीष शुक्ला ने 10 लीटर सेनेटाइजर एवं 100 मास्क पुलिस को दिए

उमरिया पान। उमरिया पान थाना क्षेत्र में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि रोको टोको अभियान के तहत बिना मार्क्स वाहन चलाते पाई जाने पर 35 लोगों के खिलाफ चलानी कार्यवाही कर 3500 रुपए सम्मन शुल्क वसूल किया गया । एवं 8 लोग अनावश्यक रूप से घूमते मिलने पर चलित जेल वाहन मैं 2 घंटा बैठा कर सख्त हिदायत देते हुए छोड़ा गया। कटनी पुलिस द्वारा जन हितेषी संभल योजना के तहत 10 निर्धन गरीब वृद्ध जनों को राशन सामग्री वितरण की गई । ग्रामों में भ्रमण के दौरान ग्राम की महिलाओं एवं पुरुषों को वैक्सीन लगवाने हेतु सलाह दी गई तथा वैक्सीन लगवाने से होने वाले फायदा के संबंध में समझाया गया इस दौरान थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा, एएसआई रविशंकर पांडे, एएसआई मानसिंह मार्को, जगन्नाथ, रत्नेश दुबे, विकास गर्ग, संतोष दुबे आदि पुलिस स्टॉप मौजूद रहा
00000000000000000000000
डॉ. आशीष शुक्ला ने 10 लीटर सेनेटाइजर एवं 100 मास्क पुलिस को दिए
उमरिया पान । वैश्विक महामारी करोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस प्रशासन ने जनता हित में अपने परिवार को छोड़कर अपनी जान जोखिम में डालकर जनहित में जनता की सेवा में लगातार लगे हुए हैं इसी क्रम में बावली रोड स्थित डॉक्टर आशीष, अमितकुमार शुक्ला ने उमरिया पान थाना में 10 लीटर सैनिटाइजर व 100 मास्क एसआई रविशंकर पांडे, एसआई मान सिंह मार्को को प्रदान किए । डॉ. शुक्ला ने पुलिस प्रशासन के लिए सैनिटाइजर से एवं मास्क की आवश्यकता हो उन्हें दे सभी पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी। डॉ. शुक्ला ने कहा कि किसी को भी भोजन की आवश्यकता हो वह नि:संकोच आकर भोजन प्राप्त कर सकता है। बिना पैसा दिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था डॉक्टर आशीष शुक्ला द्वारा की गई।


रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।

Related Articles

Back to top button