मध्य प्रदेश
पहुंच विहीन ग्रामो में वैक्सीन महाअभियान को सफल बनाने, चढ़ी नदी की पार
सिलवानी। सिलवानी के रमगढ़ा बिलाई आदिवासी अंचल पहुंच विहीन होने से वैक्सीन महाअभियान को सफल बनाने के लिए संयुक्त दल अपना साहस दिखाकर बारिश होते हुए भी 80 डोज़ घर घर जाकर लगाये गए !
संयुक्त दल में सचिव उमेशसिंह अहिरवार, एएनएम पुष्पा शर्मा, सीएचओ पूजा चौहान, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहयोगी बृजेश सिंह आदि सम्मिलित थे।