कुण्डाली में साहू समाज के परिवारों पर हुए हमले को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रायसेन नगर साहू समाज ने भी दिखाया आक्रोश
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन । जिले के बम्होरी कस्बे में साहू समाज के परिवारों पर लोधी समाज के लोगों द्वारा घर वाहनों पर हुए हमले के मामले को लेकर नगर रायसेन साहू समाज संगठन और सांची साहू समाज समिति के रामकुमार साहू, लालाराम साहू के नेतृत्व में अलग अलग तहसीलदार और गृह मंत्री के नाम ज्ञापन नवागत एसपी विकास कुमार शहवाल को ज्ञापन देकर उनके जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। जिले की तहसील सिलवानी के कस्बा कुंडाली में साहू परिवारों के घरों दुकानों में पत्थर बाजी कर घरों के सामने खड़े दो पहिया चार पहिया वाहनों की तोड़फोड़ आगजनी और लूटपाट कर लोधी समाज के लोगों ने जमकर दहशत फैलाई गई है।जिससे साहू परिवारों के लोग डरे व सहमे हुए हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में संतोष साहू, सुरेश साहू गुलाब चंद साहू डालचंद साहू, नीलमचन्द साहू, यादवकुमार साहू, कैलाश साहू, लोकनाथ साहू आदि मौजूद रहे।
सांची । पिछले दिनों बम्होरी थाना के अंतर्गत कुन्डाली गांव में प्रेम विवाह के कारण एक जाति विशेष के लोगों द्वारा हथियार बंद होकर षडयंत्रपू पूर्वक साहू समाज के परिवारों पर हमला और पत्थरबाजी कर मकानों में आग लगा कर कीमती सामान जला दिया जाने की घटना के दोषियों की गिरफ्तारी प्रभारी कार्यवाही और मजिस्टेरियल जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार अजय प्रताप सिंह पटेल को ज्ञापन सौंपा है।
कुन्डाली ग्राम में साहू समाज के परिवारों के साथ हुई घटना की निंदा करने के साथ न्यायिक जांच, साहू परिवारों की सुरक्षा और आगजनी में हुए भारी नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपते समय साहू समाज से रेवाराम साहू, लाला राम साहू,विनोद साहू, हरीश साहू, अंकित साहू, सुनील साहू, धर्मेंद्र साहू, दीपक साहू, लोकेश साहू सहित नगर एवं आसपास से आए साहू समाज के लोगो की भारी उपस्थिति रही।