कृषिमध्य प्रदेश

CM Shivraj Cabinet Meeting : किसानों की वसूली की तिथि बढ़ाई, ब्याज भरेगी सरकार

खंडवा, सिंगरौली और आगर मालवा में नई तहसील, पन्ना में खुलेगा कृषि कॉलेज
रिपोर्टर : राजकुमार रघुवंशी
भोपाल । एमपी में मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक के बाद कैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। कैबिनेट की बैठक में किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। किसानों से वसूली स्थगित रहेगी, स्थगित वसूली का ब्याज सरकार भरेगी। ब्याज चुकाने की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया जो कि आज 28 मार्च को खत्म होने वाली थी। लाडली बहना योजना के फार्म भरने का कार्य 30 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
कैबिनेट में कर्जा चुकाने की मोहलत बढ़ाई गई है। 31 मार्च से समयसीमा बढ़ाकर 30 अप्रैल तक की गई है, इससे 60 करोड़ का नुकसान होगा। अगले साल भी जीरो प्रतिशत ब्याज पर किसानों को कर्जा मिलेगा। कैबिनेट में शिवराज ने कहा कि किसानों को चिंतित होने और घबराने की आवश्यकता नहीं है। लाडली लक्ष्मी योजना में अब तक 6 लाख 96 हजार आवेदन जमा हुए है।
बैठक में खंडवा में नई तहसील को कैबिनेट की मंजूरी है। इसी तरह सिंगरौली और आगर मालवा में नई तहसील को मंजूरी मिली है। अमरकंटक विद्युत ताप विस्तार इकाई को भी मंजूरी मिली है। यह साढ़े पांच हजार करोड़ की योजना है। बैठक में पन्ना में कृषि महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव पारित किया गया। किसानों को ड्रोन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीन साल में छह हजार युवा किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसके लिए 22.73 करोड़ की मंजूरी मिली है।

Related Articles

Back to top button