हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा परिणाम के फार्मूले को सीएम शिवराज की मंजूरी, इस आधार पर घोषित होंगे परिणाम

कब आएंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट।
भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के परिणामों के लिए बनाए गए फार्मूले पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपनी मुहर लगा दी है। हाईस्कूल परीक्षा के टॉप 5 विषय के आधार पर हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। मुख्यमंत्री की सहमति के बाद जुलाई के अंतिम सप्ताह में परिणाम जारी कर दिये जाएंगे।
शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि मुख्यमंत्री और मंत्री समूह ने पैटर्न पर सहमति जताई है। पैटर्न से अगर किसी स्टूडेंट को दिक्कत हो तो परीक्षा देने का भी विकल्प दिया गया है। जल्द ही इस लेकर टाइम टेबल जारी किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि ग्यारहवीं के परीक्षा परिणाम को इसलिए नहीं माना जा रहा है आधार क्योंकि कई स्कूलों मे पिछले बार भी परीक्षाएं नहीं हुई थी। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम जुलाई के पहले सप्ताह में घोषित होगा।