मध्य प्रदेश

पंचायत सचिव से पाई-पाई वसूल करें-भार्गव, जन कल्याण समिति ने सौपा ज्ञापन

रिपोर्टर : हरीश मिश्र , रायसेन

रायसेन। जन कल्याण समिति अध्यक्ष एवं एंटी हॉर्स ट्रेडिंग फ्रंट के प्रवक्ता संघर्ष कुमार शर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को बेगमगंज तहसील ग्राम पंचायत मोहिया ग्राम खामखेड़ा के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास घोटाले के संबंध में ज्ञापन दिया। ग्रामीणों के अनुसार पंचायत सचिव द्वारा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने के लिए ग्रामीणों से तीन से पांच हजार रुपए तक की राशि वसूली है और आवास भी नहीं दिए।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी सी शर्मा को निर्देशित किया कि इस प्रकरण की जांच की जाए। यदि ग्रामीणों से पंचायत सचिव ने अवैध पैसा लिया है । तो पाई पाई तत्काल ग्रामीणों को वापस दिलाया जाए और उसके ऊपर एफ आई आर दर्ज करें।
ज्ञापन देने वालों में अमोल सिंह यादव, मूरत सिंह यादव, कमोद सिंह, चंद्र कुमार यादव, कल्लू यादव, सुनील यादव, तुलसी राम अहिरवार, राजकुमार अहिरवार, रमेश अहिरवार साथ थे।

Related Articles

Back to top button