शालाओं में बनेंगे डायनिंग हॉल जिससे बच्चे बैठकर खाएंगे खाना
छतरपुर। मध्यप्रदेश शासन ने मध्यान्ह भोजन वितरण वाले स्कूलों में अब डायनिंग हॉल निर्मित कर स्कूल के बच्चों को अब मध्यान्ह भोजन परोसा जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमर बहादुर सिंह ने बताया कि जिले के जितने भी मध्यान्ह भोजन केन्द्रों पर वितरण किया जा रहा है ऐसे स्कूलों में अब शासन द्वारा डायनिंग हॉल बनाया जाएगा । जिसमें छोटे बच्चे आसानी से और आराम से बैठकर भोजन कर सकेंगे।
छतरपुर जिले में ऐसे 65 स्कूल चिन्हित किए गए हैं इन स्कूलों में डायनिंग हॉल बनाया जाएगा। जिसकी रूपरेखा शुरु कर दी गई है। अभी बच्चे या तो पेड़ की छांव में भोजन करते हैं या फिर स्कूल के किसी बरामदे में भोजन दिया जाता है। अब स्कूल के एक कक्ष में बकायदा डायनिंग हॉल होगा जिसमें मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जाएगा। इसके लिए 15 हजार से 30 हजार रुपए का बजट प्रत्येक स्कूल को आवंटित किया गया है। इन डायनिंग हॉलों को बनाने के लिए ग्राम पंचायत को एजेंसी बनाया जाएगा और हो सकता है कि शाला विकास प्रबंध समिति भी यह डायनिंग हाल बना सकती है। फिलहाल जिले में अब मध्यान्ह भोजन करने वाले बच्चों को डायनिंग हॉल अतिशीघ्र उपलब्ध होंगे।