कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के दिए निर्देश राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित कर तहसीलदवार राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों सहित राजस्व संबंधी विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने राजस्व न्यायालयवार लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर संबंधित राजस्व अधिकारी से विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर भार्गव ने राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नवीन संपत्तियों को दर्ज कर व्यापर्तित संपत्तियों के साथ ही भू राजस्व वसूली में तेजी लाई जाए। साथ ही भू-भाटक, भू-राजस्व, वाणिज्यक फसलों की खेती वाली भूमि पर कर वसूली, परिवर्तित भूमि से प्राप्त भू-राजस्व, पंचायत उपकर राशि की वसूली, अर्थदण्ड तथा राजसातकरण राशि वसूली कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध खनन परिवहन के प्रकरणों में वसूली की कार्रवाई तत्काल करने और वसूली नहीं होने पर राजसात खनिज तथा वाहन आदि को नीलाम कर राजस्व की वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर भार्गव ने जिले के विभिन्न राजस्व न्यायालयों में 06 माह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों तथा खासरा, नक्शा दुरूस्ती के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने न्यायालयों में पीठासीन अधिकारी और रीडर लॉगिन पर लंबित आवेदनों तथा न्यायालयों में अक्रियाशीघ्र प्रकरणों की स्थिति की भी समीक्षा कर निराकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर भार्गव ने राजस्व विभाग से संबंधित सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने भू-अर्जन संबंधी प्रकरणों की जानकारी लेते हुए अवार्ड राशि तथा वितरित राशि की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि जिन प्रकरणों में राशि वितरित किया जाना शेष है, उनमें शीघ्र राशि वितरण कर भू-अर्जन की कार्यवाही पूर्ण की जाए। कलेक्टर भार्गव ने फौती नामातंरण, सीमांकन, बंटवारा, डायवर्सन संबंधी प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही की जाए। कलेक्टर भार्गव ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ प्रत्येक पात्र किसान को दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अपात्र किसानों से राशि वसूली के संबंध में भी निर्देश दिए।
बैठक में राजस्व वसूली, रेवेन्यू एकाउंटिंग सिस्टम में भुगतान, डायवर्सन की खसरे में प्रविष्टि, राजस्व विभाग के निर्माणाधन निर्माण कार्यां के लंबित भुगतान, निर्माण कार्यां की प्रगति, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन के पीएएम पोर्टल, डायवर्सन रेंट, मांग व वसूली की समीक्षा, नजूल लीज एण्ट्री, राहत राषि वितरण सहित अन्य प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर अनिल डामोर, संयुक्त कलेक्टर संजय उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर मकसूद अहमद खान सहित एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित थे।