मध्य प्रदेश

म.प्र जनअभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों की विकासखण्ड स्तरीय बैठक संपन्न

रिपोर्टर : स्वप्निल सोनी, साईंखेड़ा
साईंखेड़ा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड साईंखेड़ा की प्रस्फुटन समितियों की विकासखंड स्तरीय बैठक का आयोजन ग्राम कामती के सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया प्रस्फुटन समितियों की बैठक में कोरोना वॉलिंटियर बीएसडब्ल्यू स्टूडेंट नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में आगामी समय में अंकुर योजना में लगाए गए पौधों का सत्यापन वायुदूत ऐप के माध्यम से किया जाएगा एवं प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से और अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए। इस संबंध में जिला समन्वयक जयनारायण शर्मा द्वारा बताया गया कि हमें अधिक से अधिक पौधारोपण ग्राम में करना है आगामी समय में मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम बीएसडब्ल्यू का संचालन पुनः प्रारंभ होना है। इस संबंध में भी विस्तार से वॉलिंटियर्स प्रस्फुटन समिति के सदस्यों के माध्यम से चर्चा की गई , कोरोना वॉलिंटियर्स द्वारा साईंखेड़ा , क्षेत्र में वैक्सीनेशन में जो निरंतर सहयोग किया जा रहा है वैक्सीनेशन सेंटर पर वॉलिंटियर्स द्वारा आप निरंतर सेवाएं दी जा रही हैं उनको प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत चर्चा जिला समन्वयक द्वारा की गई । बैठक में जिला समन्वयक जयनारायण शर्मा, विकासखंड समन्वयक राम मोहन रघुवंशी, विकासखंड समन्वयक धर्मेंद्र चौहान, हेमंत पटेल, राकेश खेमरिया उपस्तिति रहे।

Related Articles

Back to top button