तहसीलदार का रीडर 50 हज़ार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
निवाड़ी । सागर लोकायुक्त के छह सदस्यों के एक दल ने, गुरुवार को ओरछा के प्रभारी तहसीलदार संदीप शर्मा के रीडर प्रदीप बबेले को 50 हज़ार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े ने बताया कि प्रदीप बबेले, रामनगर के एक किसान महेश यादव को उनकी ज़मीन के नामांतरण पर कमिश्नर कोर्ट के स्थगन आदेश को रिकार्ड मे दर्ज करने के एवज़ मे बबेले 50 हज़ार रूपये की रिश्वत मांग रहा था। उन्होंने बताया महेश की शिकायत के बाद लोकायुक्त सागर के उक्त दल ने रीडर प्रदीप को रंगे हाथों पकड़ने की रणनीति बनाई और उसी के तहत आज महेश यादव ने उसे तहसील कार्यालय मे जैसे ही रिश्वत की राशि पचास हज़ार रूपये दिए, लोकायुक्त टीम ने उसे मौके पर दबोच लिया।
मामले की जानकारी लगते ही तहसील ऑफिस मे सभी लोग सकते मे आ गए लोकायुक्त अधिकारी राजेश खेड़े के मुताबिक मामले मे आवश्यक कार्रवाई करके आरोपी को न्यायालय मे पेश किया जाएगा ।