मध्य प्रदेश

लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर, बीना नदी के पुल पर सागर से भोपाल का सड़क संपर्क टूटा

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। बीनापुर पुल उफान पर होने से सागर भोपाल मार्ग बंद, लगातार हो रही तेज़ बारिश से जनजीवन अस्त ब्यस्त, बेगमगंज गैरतगंज इलाके में जमकर हो रही बारिश, बीना नदी सेमरी नदी उफान पर होने से सैकड़ों ग्रामो का सड़क सम्पर्क टूटा। निरन्तर बारिश ने लोगों के जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। वहीं खेतों में पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम नहीं हो ने की वजह से खेतों में खड़ी खरीफ फसलों को नुकसान होने की आशंका कृषि वैज्ञानिकों ने की है।
कभी कम तो कभी तेज और रिमझिम बारिश का दौर पिछले एक सप्ताह से चल रहा है। बारिश के कारण सरकारी दफ्तरों के पुराने नए भवनों से पानी टपकने लगा है।बारिश के पानी से नाले और नदियां भी उफान पर है। जिससे जनजीवन ठप्प हो गया है ।

Related Articles

Back to top button