मध्य प्रदेश

जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारियों में परामर्शदाताओ ने सौपा ज्ञापन

भोपाल। गुरुवार को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के राज्य कार्यालय मे मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय, महानिदेशक बी. आर. नायडू एवं कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेन्द्र पान्डेय के समक्ष सौजन्य भेट कर सभी परामर्शदाता साथियों की तरफ से गुलदस्ता भेट करते हुए स्वागत किया।
उसके उपरांत लगभग 30 मिनट समय देकर सभी ने परामर्श दाताओ प्रस्तुतीकरण ध्यान से संज्ञान में लिया। उसके उपरांत भविष्य को लेकर उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया की जल्द ही पाठ्यक्रम बृहद अवधारणा और नवीन नियमावली के तहत प्रारंभ किये जायेंगे। इस पाठ्यक्रम के सम्बंध मे परामर्शदाताओं के सम्बंध मे यह आश्वस्त किया गया है कि नियमो के संज्ञान मे परामर्शदाताओं के हितो का ध्यान रखते हुए उचित निर्णय लिया जायेगा। अधिक से अधिक लोगों को जन अभियान परिषद की गतिविधियों से जुडाव बना रहे इसकी चिंता की जायेगी। परामर्शदाताओं की सामजिक गतिविधियों मे पूर्व मे उत्कृस्ट भागीदारी रही है। ये भागीदारी भविष्य मे निरंतर बनी रहे इसके लिये पूरे प्रयास किये जायेंगे। परामर्शदाता संगठन से राजकुमार पटेल अध्यक्ष, डॉ. शिखा जैन सचिव, कैलाश यादव कोषाध्यक्ष, अनुराग नागर, कृष्णाचंद पटेल, विष्णु देव कुशवाहा, सोनी जी राज्य कार्यालय में उपस्थित होकर मेंटर के हित में ज्ञापन सौपा गया हैं।

Related Articles

Back to top button