कृषिमध्य प्रदेश
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने मूँग खरीदी केंद्र का काँटा पूजन कर किया खरीदी का शुभारंभ
सिलवाानी । गुुुरुवार को क्षेत्र के विधायक ठाकुर रामपालसिंह राजपूत के निर्देश पर सिलवानी में किरणवीर वेयर हाउस में सेवा सहकारी संस्था बीकलपुर के मूंग खरीदी केंद्र का शुभारंभ मुहूर्त में किया गया । काँटा पूजन में भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपकसिंह रघुवंशी, एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, एसएडीओ कृषि बीएल शर्मा, फ़ूड इंस्पेक्टर संगीता बंजारी, प्रबंधक प्रकाश रघुवंशी, विभोर नायक, अभिषेक रघुवंशी, अशोक रघुवंशी, माला कुशवाहा, जगदीश रघुवंशी, रवि रघुवंशी सहित किसान बंधु उपस्थित रहे । खरीदी की शुरूआत किसान फुल्लू चुन्हेटिया की मूंग से की गई।