दैवेभो वन कर्मचारियों ने वनरेंजर गढ़ी को ज्ञापन सौंप कर विनियमितीकरण की उठाई मांग
दैवेभो वन कर्मचारियों के यूनियन के जिलाध्यक्ष रामबाबू लोधी ने दिया ज्ञापन
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की विनियमितीकरण किए जाने की मांग को लेकर यूनियन के जिलाध्यक्ष रामबाबू लोधी मामा के नेतृत्व में वन कर्मचारियों ने वनपरिक्षेत्र अधिकारी गढ़ी रजनीश शुकला को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया है वन विकास निगम के परियोजना प्रबन्धक ने संचालक मंडल के आदेश के 5 रोज बीत जाने के बावजूद निगम के दैनिक वेतन कर्मचारियों को विनियमितीकरण नहीं किया गया है।
इस आदेश में 1 अगस्त 2021 से दैवेभो कर्मचारियों को फायदा दिलाने की मांग उठाई गई है। जबकि इन वन विभाग के श्रमिकों से 16 से 22 घण्टे काम लिया जा रहा है। जो कि श्रम नीति के खिलाफ है। वेतन भी 400 से 600 रुपए दिया जा रहा है। श्रमिकों को कलेक्टर दर पर राशि भुगतान किए जाने की मांग की है।