दो वाहनों में जबर्दस्त भिड़ंत : मैजिक और गैस सिलेंडर ट्रक आपस में टकराए, 13 लोग घायल; 10 रेफर
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। एक मैजिक और गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें मैजिक में सवार 15 में से 13 लोग घायल हो गए। जिसमें ऑटो में सवार दो लोग गंभीर हैं। भिड़ंत के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मैजिक में बच्चे भी शामिल थे। 100 डायल पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 2 एफआरबी वाहनों से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना बुधवार की बीती रात 12 बजे भोपाल रोड स्थित माना गांव की है।सभी घायल भोपाल निवासी बताए गए हैं। थाना कोतवाली क्षेत्र के भोपाल रोड़ माना गांव में यह सड़क हादसा घटित हुआ है।
मैजिक ऑटो में सवार घायल यासीन खान ने बताया रायसेन में अपनी बहन के यहां कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। रात को भोपाल जाते समय रास्ते में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे हमारे परिवार जो मैजिक में सवार था। 15 लोग में से 13 लोग घायल हो गए, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती करा गया है। यहां से 10 लोगों को भोपाल रैफर कर दिया गया है । गंभीर घायल बाबा 50 साल, शाहिद अली 40 साल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह सभी भोपाल के न्यू मार्केट निवासी हैं। जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने घायलों से पूछताछ कर घटना की जांच शुरू कर दी है।