मध्य प्रदेश

रायसेन में फूलों से सजी दरगाह: 5 घंटे में 5 क्विंटल फूलों से सजाई बाबा पीर फतेह उल्लाह साहब की दरगाह मजार शरीफ


रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। नेशनल हाइवे भोपाल रोड स्थित शहंशाहे हजरत पीर फतेह उल्लाह शाह बाबा की दरगाह पर 800वां उर्स चल रहा था। दरगाह परिसर को सतरंगी बिजली रोशनी सजाया गया। बीती रात कव्वालियों का आयोजन हुआ। कव्वाली सुनने बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। उज्जैन के राजा वारसी कोटा राजस्थान के शाहिद सावरी असलम बिजनौर और लोकेश जीवन सावरी ने अपने फन और हुनर की प्रस्तुति देकर लोगों को आनंदित कर किया। इन कव्वालों ने बाबा की कव्वाली और आपसी प्रेम सद्भाव भाईचारा बढ़ाने वाली कव्वालियों की प्रस्तुति दी। बाहर से आए जायरीनों और श्रद्धालुओं ने लोगों की खुशहाली और अमन चैन की दुआ मांगी।
5 क्विंटल फूलों से सजाया बाबा की दरगाह ……
सालाना उर्स में हर साल श्रद्धालुओं और दरगाह उर्स कमेटियों द्वारा बाबा साहेब की दरगाह मजार को फूलों से सजाया जाता है। इस साल भी 5 क्विंटल फूल जिसमें ढाई क्विंटल गेंदा, एक क्विंटल गेंदी, एक क्विंटल पीला गेंदा, 50 किलो गुलाब और 50 किलो सफेद सेवंती फूलों का उपयोग किया गया। यह फूल रतलाम और इंदौर, भोपाल से बुलाए गए थे। दरगाह सजाने वाले सुनील माली ने बताया पूरी दरगाह सजाने में 8 कर्मचारी ने मिलकर 5 घंटे में दरगाह मजार को फूलों से सजाया था।

Related Articles

Back to top button