रायेसन में पुलिस- प्रशासन की टीम पर पथराव: कोटवार सहित 6 लोग घायल, तहसीलदार की गाड़ी के साथ 12 डंपर, 6 जीप, दो जेसीबी मशीन और 4 हाईवा क्षतिग्रस्त
पथराव के बाद मौके पर भगदड़ मचने जैसी स्थिति निर्मित हो गई
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। देवरी जयपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे – 12 कोढ़ा जमुनिया में जमकर बवाल हुआ। किसान की जमीन से अतिक्रमण हटवाने पहुंची राजस्व, पुलिस और सड़क निर्माता कंपनी के कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पथराव से 12 डंपर, 6 जीप, दो जेसीबी मशीन और दो हाईवा मशीनों को भी नुकसान पहुंचा है। पथराव के बाद तहसीलदार, एमआरडीसी के अधिकारी और पुलिस के साथ ही कंपनी के कर्मचारियों को वहां से भाग कर जान बचाना पड़ी। पथराव से गांव के कोटवार के साथ ही कंपनी के पांच कर्मचारी घायल हो गए हैं। तहसीलदार की गाड़ी भी पथराव से क्षतिग्रस्त हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देवरी के समीप कोढ़ा जमुनिया गांव के नारायण सिंह लोधी की 50 मीटर जमीन नेशनल हाईवे क्रमांक – 12 के निर्माण में आ रही है। इस जमीन का 18 लाख रुपए मुआवजा भी शासन द्वारा किसान को दो साल पहले दिया जा चुका है। लेकिन उक्त किसान कम मुआवजा दिए जाने को लेकर कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं है। किसान को पहले भी राजस्व विभाग द्वारा कई दफे नोटिस दिए गए हैं। दरअसल एक सप्ताह पहले भी इस किसान को अपना कब्जा छोड़ने का नोटिस दिया गया था। समय-सीमा समाप्त होने पर देवरी तहसीलदार छोटेगिरी गोस्वामी, एमआरडीसी के अधिकारी नितिन गौतम और बंसल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर वर्गीस जोन पुलिस और कंपनी कर्मचारियों के साथ कोढ़ा जमुनिया गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे थे।