कमलनाथ ने मोदी पर कसा तंज : कहा- जब मोदी की दाढ़ी बढ़ती है तो पेट्रोल के दाम बढ़ जाते हैं
दाढ़ी 1 इंच कटती है तो 2 रुपए कम हो जाते हैं,यह भी खूब है
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन, सिलवानी। छिंदवाड़ा के दमुआ में इंदिरा गांधी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में मप्र पूर्व सीएम व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर मोदी पर तंज कसते हुए उनकी दाढ़ी पर चुटकी ली और कहा कि जब मोदी जी की दाढ़ी बढ़ती है तो पेट्रोल के दाम बढ़ जाते हैं और जब उनकी दाढ़ी 1- 2 इंच कटती है तो पेट्रोल डीजल के दाम भी एक दो रुपये कम हो जाते हैं।यह भी अजब बात है। दरअसल यहां आयोजित आमसभा में अपने संबोधन में कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ ने पंडाल में मौजूद लोगों से पूछा कि महंगाई और पेट्रोल डीजल के क्या हाल है। मोदी जी की दाढ़ी बढ़ती है पेट्रोल का भाव बढ़ जाता है, देखिएगा आज टीवी पर मोदी जी ने अपनी दाढ़ी थोड़ी सी काट ली है तो पेट्रोल का दाम भी घट गया है। भाजपा की सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार से आम लोग त्रस्त हो गए हैं। लेकिन केंद्र सरकार के पीएम मोदीजी से लेकर उनके मंत्री अपनी मौज मस्ती में इन्जॉय करते घूम रहे हैं।