मध्य प्रदेश

युवक पर तलवार से किया जानलेवा हमला : भैंस को मारने से मना किया तो आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट कर खोपड़ी में तलवार मारी

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिले की बरेली थाना एवं तहसील के बेगनिया गांव में भैंस को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने पीड़ित पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया गया है। बरेली के शासकीय सिविल अस्पताल में घायल का डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है।
बरेली टीआई एसआर बामने ने बताया कि कल रात को बेगनिया निवासी राममोहन तिवारी ने गोपाल धाकड़ के सिर पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें बैगनिया निवासी गोपाल धाकड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन गोपाल को लहूलुहान हालत में सिविल अस्पताल बरेली लेकर आए। इसमें गोपाल धाकड़ के सिर पर 7 टांके आए हैं।। गोपाल धाकड़ पिता शेकराज धाकड़ निवासी बैगनियां ने बताया कि गांव के ही राममोहन तिवारी सड़क पर मेरी भैंस को मारते हुए ला रहा था। जब मैंने पूछा कि वह भैंस को क्यों मार रहे हैं तो वह गाली-गलौज करने लगा। मैंने विरोध किया तो आरोपी भड़क गया।इसके बाद राममोहन तिवारी, अंकित तिवारी और आशीष तिवारी मुझे मारने लगे और राममोहन तिवारी ने पीछे से आकर तलवार से खोपड़ी में प्राण घातक हमला कर दिया, जिससे मेरे सिर में गंभीर चोट लग गई और मैं बेहोश हो गया था। इस मामले में पुलिस ने गोपाल धाकड़ के बयान पर भादवि की धारा 307, 506 का मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button