बाल-बाल बचा बाइक सवार :गड्ढे से बचने के चक्कर में कंटेनर से टकराई बाइक
घायल चालक को सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिले के थाना सलामतपुर के तहत कुल्हाडिया गांव में भोपाल- विदिशा रोड पर हो रहे गड्ढों के कारण कंटेनर की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। शुक्रवार शाम 5.30 बजे दीवानगंज निवासी जगदीश प्रसाद अहिरवार (45) अपनी बाइक से सलामतपुर से भोपाल जा रहा था। इसी दौरान दीवानगंज के पास कुलहाड़िया गांव में गड्ढे बचाने के चक्कर में जैसे ही उसने अपनी बाइक कंटेनर के आगे की उसी दौरान कंटेनर के नीचे बाइक आ गई। और वह रोड किनारे फिका गया। सलामतपुर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह पाल ने बताया कि हादसा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और जगदीश को रोड से साइड किया। जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने अस्पताल में कॉल कर सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से जगदीश को हॉस्पिटल लाया गया। विदिशा से भोपाल तक के रोड मैं सैकड़ों गड्ढे बन चुके हैं। इन गहरे गड्ढों में वाहन चालक हादसों के शिकार हो रहे हैं।
आए दिन घटित हो रही सड़क दुर्घटनाएं
विदिशा-भोपाल रोड गड्ढों से भरे होने के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाएं होती रहती हैं। खराब सड़क के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी रोड पर थोड़ी दूर पर विश्व प्रसिद्ध सांची स्तूप मिनी पचमढ़ी उदयगिरि की गुफाओं को देखने दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। बावजूद इसके सड़क की हालत बेहद दयनीय है।