आंगनबाड़ी केंद्रों पर ब्च्चों को कराया रुचिकर भोजन, खीर पूड़ी हलुआ का स्वादिष्ठ स्वाद लेकर खुश हुए बच्चे
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। शहर सहित ग्रामीण अंचलों में जिला महिला एवं बाल विकास विभाग रायसेन द्वारा 1 और 2 दिसंबर विशेष दिवस मनाया जा रहा है। गुरुवार को रायसेन शहर के आंगन बाड़ी केंद्रों पर बच्चों के लिए सब्जी पूड़ी हलुआ और अन्य स्वादिष्ट रुचिकर भोजन कराया गया। स्वादिष्ट लजीज व्यंजनों के स्वाद चखकर बच्चे प्रसन्नचित नजर आए।
इस अभियान मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार बच्चों में कुपोषण को दूर करना है। साथ ही गर्भवती महिलाओं में भी एनीमिया और कुपोषण दूर करना है। इसलिए रुचिकर भोजन में बच्चों गर्भवती महिलाओं को मुनगा फली की सब्जी बर्फी और चुकंदर के लड्डू खिलाए गए। साथ ही उनको स्वच्छता संबंधी जागरूक किया गया।महिला एवं बाल विकास विभाग संचालनालय भोपाल से आए अधिकारी सुनील सोलंकी, सांची सेक्टर 2 खरबई रतनपुर, खरबई कुशयारी आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग रायसेन के परियोजना अधिकारी दीपक संकत, श्रीमती योगेंद्र राज, पर्यवेक्षक अंजू कोरपे आदि मौजूद रहे।