गढ़ी में जैन मुनि संघ की भव्य आगवानी हुई
रिपोर्टर : प्रकाश जाटव गढ़ी।
गढ़ी। गढ़ी नगर में जैन मुनि संघ की बुधवार को आगामी की गई जैन समाज के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में ढोल नगाड़े गाजे बाजों के साथ मुनियों की आगवानी की मुनि संघ नगर में प्रातः काल पहुंचे कई मुनि सहित जैन मुनि गढ़ी नगर में प्रवेश किया। वैसे ही जय महावीर स्वामी के जयकारों से गढ़ी नगर गूंज उठा । और मुनि सौम्यासागर महाराज, विनम्र सागर महाराज, निस्वार्थ सागर महाराज सहित अन्य मुनियो का नगर में बुधवार को नगर आगमन हुआ। सकल दिगंबर समाज एवं जैन युवा शक्ति सहित समस्त जैन समाज ने नतमस्तक होकर उनकी आगवानी की और जैसे ही कस्बा गढ़ी में मुनि संघ के आगमन पर भक्ति में माहौल रहा तथा यहां मुनि संघ कि आहार चर्या हुई। फिर दोपहर में मुनि श्री ने गढ़ी से गैरतगंज की ओर प्रभास किया। वही मुनि प्रभास के दौरान मुनि संघ का मंगलिक सानिध्य प्राप्त करते हुए मुनि संघ का सभी श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद प्रदान किया । तथा अनेक लोगों ने उपस्थित रहकर धर्म लाभ लिया।