मध्य प्रदेश

महाअभियान के तहत 56 हजार से अधिक लोगों को लगाई गई वैक्सीन

खेत-खलिहानों और दुकानों पर पहुंचकर भी लगाई गई वैक्सीन
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत अधिक से अधिक पात्र लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे के निर्देशानुसार अधिकारियों द्वारा जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही ऐसे व्यक्ति जो किन्हीं कारणों से सेन्टर तक पहुंचने में असमर्थ थे, मोबाईल टीम द्वारा उनके पास पहुंचकर वैक्सीन की डोज लगाई गई। जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत शाम 5 बजे तक 56 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है।
जिले में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर दुबे द्वारा क्षेत्रवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए भ्रमण कर वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लेने और लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए गए थे। कलेक्टर के निर्देशानुसार अधिकारियों और मैदानी अमले द्वारा ग्राम और वार्ड स्तर पर वैक्सीनेशन से छूटे हुए लोगों को चिन्हित कर सेंटर पर लाकर वैक्सीन की डोज लगवाई गई। इसके अतिरिक्त मोबाईल टीमों द्वारा भी खेत- खलिहानों, दुकानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।
सब्जी विक्रेता प्रशांत को लगाई गई वैक्सीन
इसी क्रम में सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री द्वारा बेगमगंज क्षेत्र का भ्रमण का लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही वैक्सीन की द्वितीय डोज से छूटे लोगों को वैक्सीन भी लगाई गई। बेगमगंज नगर के भ्रमण के दौरान सीएमएचओ द्वारा पथ विक्रेताओं से वैक्सीन लगे होने की जानकारी ली गई। इस दौरान सब्जी विक्रेता प्रशांत कुमार द्वारा बताया गया कि उसे वैक्सीन की पहली डोज लग गई है लेकिन उसने अब तक वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है। जिसके पश्चात सीएमएचओ द्वारा स्वयं सब्जी विक्रेता प्रशांत को वैक्सीन की डोज लगाई गई। साथ ही अन्य लोगों को भी वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया।
खेतों में पहुंचकर लगाई वैक्सीन की डोज
बेगमगंज तहसील के ग्राम बररी कलां में घर-घर दस्तक के दौरान जब सीएमएचओ डॉ खत्री को ज्ञात हुआ कि उवैश तथा श्रवण कुमार को अब तक वैक्सीन की द्वितीय डोज नहीं लगी है तो उन्होंने, उनके बारे में जानकारी ली। यह पता चलने पर कि उवैश और श्रवण कुमार खेत पर है तो सीएमएचओ डॉ खत्री मोबाईल टीम के साथ खेत पर पहुंचे और दोनों को वैक्सीन की डोज लगाई।

Related Articles

Back to top button