क्राइम

रात को घर मे सौते हुए धीरज सिंह को अज्ञात हमलावर ने मौत के घाट उतारा

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन । गैरतगंज थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पड़रियागंज में गुरुवार शुक्रवार की रात को धीरजसिंह गौर पिता नंदलाल गौर आयु लगभग 55 से 60 वर्ष अपने घर पर सौ रहे थे तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनपर हमला कर दिया आवाज सुनकर परिजन उनके पास पहुंचे तब वहां कोई नही मिला। केवल धीरज सिंह बिस्तर पर खून से लथ-पथ पड़े हुये थे जिनको परिजन गैरतगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लेकर आये जहां उनको प्राथमिक उपचार के बाद रायसेन रिफर कर दिया गया । लेकिन परिजन धीरज सिंह को भोपाल ले गये इस से पहले ही बो जिन्दगी की जंग हार गए उनको भोपाल के हमीदिया अस्पताल में डॉक्टरो मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button