राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के सदस्यों ने की गुरुपूर्णिमा पर्व पर भक्तो से मास्क पहनने की अपील
रिपोर्टर : स्वप्निल सोनी, साईंखेड़ा
साईंखेड़ा। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो साईंखेड़ा के द्वारा गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर दादा दरबार गढ़ी के मुख्य द्वार पर दादा के दर्शन के लिए आ रहे भक्तो व दुकान लगाये दुकानदारों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया गया साथ ही हाथों को सेनिटाइज करके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भक्तों से अपील की । जिससे आने वाले समय मे कोरोना को तीसरी लहर को रोका जा सके जिससे आप और आपका परिवार सुरक्षित हो सके। गुरुपूर्णिमा महापर्व प्रशासन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने आए तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव द्वारा मास्क वितरण सेवा कार्य की सराहना की गई। इस सामाजिक सेवाकार्य में ब्लॉक अध्यक्ष रंजीतसिंह तोमर, ब्लॉक उपाध्यक्ष बहादुरसिंह राजपूत एवं ब्लॉक उपाध्यक्ष यूथ मयंक चौकसे, ब्लॉक सचिव यूथ अमित रजक एवं मीडिया प्रभारी दीपक अग्रवाल उपस्थित रहे।