झोलाछाप डॉक्टर से घनिष्टता पड़ी भारी, ढीमरखेड़ा एसडीएम सपना त्रिपाठी का तबादला हुआ सागर
खबर का असर
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरिया पान। फर्जी तरीके से संचालित क्लीनिक का संचालन अर्जुन राय के द्वारा मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाला शीर्षक खबर का प्रकाशन मृगांचल एक्सप्रेस में प्रमुखता के साथ कई बार समाचार प्रकाशन किया गया था । फर्जी क्लीनिक संचालक अर्जुन राय के द्वारा उमरिया पान के अंधेरी बाग में चलाया जा रहा था, उक्त क्लीनिक में 1 माह पूर्व एसडीएम सपना त्रिपाठी के द्वारा टीम का गठन किया गया था जिसमें नायब तहसीलदार सुनीता मिश्रा, बीएमओ डॉ. राजेश केवट एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी के साथ उक्त क्लीनिक में दबिश देकर फर्जी क्लीनिक का संचालक अर्जुन राय के द्वारा इलाज करता पाया गया। जिसमें नायब तहसीलदार के द्वारा उक्त क्लीनिक का संचालक अर्जुन राज के पास चिकित्सा व्यवस्था से जुड़ी कोई डिग्री नहीं थी जिस कारण उनका क्लीनिक सील किया गया था । और इसी स्थिति में क्लीनिक का संचालक नहीं किया जाना था लेकिन बार-बार मृगांचल एक्सप्रेस में उक्त क्लीनिक का संचालक अर्जुन राय के पास चिकित्सा व्यवस्था से जुड़ी कोई डिग्री नहीं थी लेकिन फर्जी तरीके से संचालित क्लीनिक कैसे होता रहा यह किसी को पता नहीं क्योंकि पूरा प्रशासन मौन है । इस खबर को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने झोलाछाप डॉक्टर से घनिष्टता निभाना ढीमरखेड़ा एसडीएम को महंगा पड़ा।
ग्रामीणों का कहना है कि फर्जी क्लीनिक का संचालक अर्जुन राय के ऊपर भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए क्योंकि अर्जुन राय द्वारा आज भी मरीजों का खुलेआम इलाज किया जा रहा है । और पूरा प्रशासनिक अमला मौन धारण किए हुए है। क्योंकि जब तक जिला प्रशासन के द्वारा पिछले लंबे समय से अर्जुन राय के द्वारा मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है और जब तक राजनैतिक संरक्षण की आड़ में क्लीनिक का फर्जी तरीके से संचालन कर रहा है । जब तक अर्जुन राय के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही नहीं की जाती तब तक अन्य झोलाछाप डॉक्टरों मेंभी प्रशासन का कोई दबाव नहीं रहा।