साईंखेड़ा वार्ड 10 में सड़क न होने से आक्रोषित वार्डवासी जनता का कहना सड़क नहीं तो वोट नहीं
रिपोर्टर : स्वप्निल सोनी, साईंखेड़ा ।
साईंखेड़ा । नगर परिषद साईंखेड़ा के वार्ड नंबर 10 शांति नगर में कच्ची सड़के या सड़क ही न होने होने के कारण बरसात न होने के 4 दिन बाद भी ये हालत है तो बरसात में क्या हाल होता है । आप समझ सकते हैं बारिश के मौसम में वार्डवासियों को काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । सांप कीड़े आय दिन घर मे आते रहते हैं जिससे बच्चों बुर्जुगों की जान का खतरा बना रहता है । पिछले कुछ सालों से हर साल जब जब बारिश होती है तब तब घुटने घुटने तक कीचड़ हो जाती है। इन रास्तों में इन्हीं रास्तों से छोटे बच्चों महिलाओं बुजुर्गों को जाना पड़ता है । यदि किसी व्यक्ति को भी अस्पताल जाना हो तो भी उसे खस्ताहाल सड़कों से होकर जाना पड़ता है । नगर पंचायत साईंखेड़ा चुनाव के बाद से ही कई वादों के नाम से विश्वास के साथ जनता ने वोट दिया पर साईंखेड़ा परिषद अध्यक्ष एवं पार्षद ने सुध तक नहीं ली, छल किया लाखों करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी वार्ड में कोई काम नहीं हुआ। जिससे सिर्फ भृष्टाचार को बू आ रही है। नतीजन वार्डवासियों में भयंकर आक्रोश है। वार्ड के लोगों ने मीडिया के माध्यम से सीएमओ, तहसीलदार, एसडीएम व कलेक्टर महोदय तक को संदेश दिया है कि सड़क नहीं तो वोट नहीं । उन्हें सड़क चाहिए, पानी चाहिये, प्रशासन को उनकी सुध लेना चाहिए। नगर के छोर पे बसे इन लोगों की कोई सुध लेने वाला नहीं है । सब नेता अपनी अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने आते हैं। इनकी समस्याओं का हल न कर अपनी अपनी राजनीति करते हैं। वार्ड में सड़क न होने से पैदल चलना दूभर है, वाहन तो दूर की बात है।
