गनियारी पंचायत में मूलभूत सुविधाएं भी नदारत, सरपंच-सचिव को नहीं मतलब
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान।
उमरियापान। ग्राम की सड़कों की हालत देखकर आप भी हैरान हो जायेंगे कि ऐसी सड़क नहीं हो सकती है लेकिन यह हकीकत है। ढीमरखेड़ा जनपद की ग्राम पंचायत गनियारी का उक्त पूरा मामला है जहां पर ग्राम गूडा-भैंसवानी रोड के ये हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि जरा सी बारिश में उक्त सड़क से निकलना दूभर हो जाता है । 3 किलोमीटर वाले इस मार्ग में बारिश के समय हालात और भी बदत्तर हो जाते है। बताया जाता है कि यह समस्या कोई नई नहीं है बल्कि कई वर्षों से ग्रामीणों द्वारा उक्त सड़क निर्माण की मांग की जा रही है। लेकिन पंचायत के जिम्मेदारों को इससे कोई मतलब नहीं है।
विदित हो कि शासन द्वारा वर्तमान समय में विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जिससे उक्त सड़क का निर्माण करवाया जा सकता है। लेकिन जब जनप्रतिनिधियों को मतलब ही नहीं है तो कहा से उक्त सड़क बने। ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि गनियारी सरपंच और सचिव द्वारा विकास का ढिड़ोरा पीटा जा रहा है। लेकिन हकीकत कुछ और ही बया कर रही है।
शासकीय योजनाओं में भी पक्षपात
बताया जाता है कि सरपंच और सचिव द्वारा शासकीय योजनाओं में भी अपना- पराया देखा जाता है और अपने ही लोगों को शासकीय योजनाओं से उपकृत करने का खेल चल रहा है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कई ऐसे लोग है जो कई योजनाओं में पात्रता भी नहीं रखते इसके बाद भी सचिव द्वारा उन्हें पात्र शासकीय योजनाओं से उपकृत कर दिया जाता है और जो वास्तव में गरीब है। उन्हें आज भी शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाता है।