मध्य प्रदेश
दिलशाद खान को एनएसयूआई जिला महासचिव के पद पर किया गया नियुक्त
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा। इस समय कांग्रेस पार्टी के सभी संगठनों में पद वितरण व संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। इसी सापेक्ष में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सचिन जैन की अनुशंसा पर दिलशाद खान को ज़िला महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है। दिलशाद खान की इस नियुक्ति पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व सभी संगठन के पदाधिकारियों ने दिलशाद खान के जिला महासचिव नियुक्त होने पर बधाई दी। बधाई देने वालों में राजू राय, सत्येंद्र खरे एडवोकेट, मोहन अहिरवार, मनमोहन चढ़ार, रोहित यादव, विजेंद्र यादव , विश्वदीप चौहान, राजदीप चौहान, शिवा सोनी, अभिषेक तिवारी, इकरार खान, राज नापित, राहुल तिवारी, अनुज राय, मलखान यादव, रुस्तम खान, अजीज सौदागर सहित सभी संगठन प्रमुख व कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी।