मध्य प्रदेश

डॉक्टर्स डे : गुरुकुल परिवार ने किया नगर के डॉक्टर्स व स्टाफ का सम्मान


रिपोर्टर : आशीष रजक उदयपुरा।
उदयपुरा । गुरुकुल परिवार द्वारा 1 जुलाई गुरुवार को डॉक्टर्स डे पर नगर के डॉक्टर एम.एल.बढ़कुर, डॉक्टर आर.एन.राजपूत, डॉक्टर महेंद्र धाकड़, डॉक्टर सपना बिश्नोई एवं स्वास्थ्य विभाग व समस्त स्टाफ जिसने कोरोना महामारी के दौरान प्रथम पंक्ति में रहकर महामारी से लड़ाई लड़ी । उन सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया एवं उनकी दीर्घायु की कामना की । विपरीत परिस्थिति में परेशानियों से जूझते हुए जिन्होंने लोगों की जान बचाई उनका अभिवादन किया । सभी ने गुरुकुल परिवार द्वारा किए गए भावपूर्ण सम्मान की सराहना की एवं धन्यवाद दिया । डॉ. ने यह भी कहा यह हमारा फर्ज है और धर्म भी जिसे हम सदैव निभाते रहेंगे तथा आप लोगों की हमारे प्रति श्रद्धा पूर्ण सद्भावना एवं सम्मान हमें बहुत ताकत देता है आपके गुरुकुल गुरुकुल परिवार को भी बहुत-बहुत धन्यवाद जिसने कोरोना काल में लोगों की मदद की है और हमें इतना सम्मान दिया है

Related Articles

Back to top button