टीसी जमा किए बगैर सरकारी स्कूलों में सीधे प्रवेश, हाथ धुलाई के बाद मिलेगी छात्रों को एंट्री
स्कूल छोड़ चुके विद्यार्थियों को घर घर बुलाने जाएंगे शिक्षक
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। सरकारी स्कूलों में मंगलवार 15 जून से छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। क्योंकि पिछले एक साल से स्कूल बंद चल रहे हैं। छात्र छात्राएं ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं।मंगलवार से 9वीं से 12वीं तक की क्लासों के लिए एडमिशन शुरू हुआ है। इसलिए इस बार एक ही शाला परिसर में लगने वाली शाला में कक्षा 8वीं के छात्रों को टीसी जारी नहीं की जाएगी। वे 9वीं की कक्षाओं में सीधे प्रवेश लेंगे।
प्रभारी डीईओ आनंद शर्मा ने बताया कि यह स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया आगामी 30 जून तक चलेगी। जिसके लिए डीपीआई भोपाल ने गाइड लाइन जारी कर दी है।स्कूलों में प्रवेश के दौरान स्कूल प्रबंधन कोविड गाइड लाइन का छात्रों से कड़ाई से पालन कराएंगे। दरअसल छात्र हाथ धोने के बाद ही क्लासों में दाखिल होंगे।विद्यार्थियों को अपने साथ बस्तों में पुरानी किताबें लाना होंगी। बाद में जो स्कूलों में जमा कर ली जाएंगी। पाठ्य पुस्तकें प्राप्त होने तक पुरानी पुस्तकें विद्यार्थियों को उनकी कक्षाओं के अनुसार वितरित की जाएंगी।
इस नये शिक्षा सत्र से ब्रिज कोर्स की होगी शुरुआत….
कक्षा 9वीं-1 जुलाई से 31 अगस्त।
कक्षा 10 वीं-15 जून से 15 जुलाई।
कक्षा11 वीं-15 जून से 15 जुलाई।
12 वीं-15 जून से 15 जुलाई।
पाठ्य पुस्तक निगम भोपाल एक दो रोज में भेजेगा पुस्तकें
प्रभारी डीईओ आनंद शर्मा ने बताया कि मप्र पाठ्य पुस्तक निगम भोपाल से आगामी 2 से 3 दिनों में पहली से कक्षा बारहवीं तक की पुस्तकें आ जाएंगी। जिन्हें सभी शासकीय स्कूलों में वाहन से भेज दी जाएंगी। जिन्हें प्रवेश लेने आने वाले छात्र छात्राओं को बांटी जाएंगी। कोरोना महामारी के चलते स्कूल न आ पाने की सूरत में कक्षा 1 से 8 वीं तक के विद्यार्थियों के पालक पुस्तिकाएँ ले सकेंगे।
शिक्षक छात्रों को घर घर बुलावे जांएगे
किसी कारणवश स्कूल की पढ़ाई छोड़ चुके छात्र छात्राओं को उनके शिक्षक घर घर दस्तक देकर बुलाने जाएंगे।ताकि शिक्षक उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।
एक शिक्षक को छात्रों की संख्या के हिसाब से कम से कम 10 से 15 छात्रों को सौंपने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। ये कार्य स्कूल प्राचार्य पूरा करेंगे। इन बच्चों के लिए शिक्षक मेंटर के रूप में कार्य करेंगे।शिक्षकों को 15 जून से 30 जून तक गृह संपर्क अभियान में कार्य करते हुए छात्रों को चिन्हित कर कार्य किया जाएगा।
ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षा पोर्टल पर नव प्रवेश प्रबन्धन शाला से अनमेपड एवं ट्रांजिशन लॉस मॉड्यूल उपलब्ध है। इस मॉड्यूल से ग्राम/वार्डवार बच्चों की सूची उपलब्ध है। जिसे निकालते हुएउनके सत्यापन के लिए शिक्षकों को जबावदेही सौंपी जा रही है। शिक्षक सूची के अनुसार मोबाइल एप्प के माध्यम से भी छात्रों से संपर्क कर उन्हें स्कूल तक लाने का कार्य कर सकेंगे।