साईंखेड़ा कृषि उपज मंडी में मूंग खरीदी केंन्द्र खोलने की मांग
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया साईंखेड़ा
साईंखेड़ा । नगर परिषद साईंखेड़ा में लंबे इंतजार के बाद कृषि उपज मंडी का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन के कृषि कैविनेट मंत्री कमल पटेल के मुख्य आतिथ्य में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में विगत दिनों हो गया। लेकिन मंडी में माल, अनाज की आवाक न होने के कारण बोली नहीं लग रही हैं।
विगत दिवस किसान संघ ने साईखेडा कृषि मंडी की समस्याओं को लेकर कलेक्टर नरसिंहपुर से मुलाकात कर साईखेडा कृषि उपज मंडी में शीघ्र मूंग खरीदी केन्द्र खोलने, मंडी तक सडक निर्माण कार्य कराने, इलेक्ट्रॉनिक तौल काटा लगाने की मांग की है । समय रहते मंडी के दोनों गेट से मुख्य सडक तक पक्की सडक बन जाती है, तो किसानों के वाहनो को मंडी तक पहुंचने की समस्या नहीं होगी। मूंग खरीदी शुरू होने से किसानों में उत्साह होगा और अन्य फसल अनाज भी लायेंगे।साईखेडा में कृषि उपज मंडी बिधिवत शुरू होती है तो साईखेडा व्यापार बढेगा।