शांति समिति की बैठक में त्योहारों पर चर्चा, एसडीएम ने दिए व्यवस्थाएं करने के निर्देश
सिलवानी। बुधवार को थाना परिसर में आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीएम प्रकाश नायक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। विशेष रूप से एसडीओपी अनिल मौर्य, तहसीलदार सुधीर शुक्ला, टीआई डीपी सिंह, बिजली कंपनी से प्रदीप झारिया, नगर परिषद से चंद्रभान कलोसिया आदि अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में श्री गणेश चतुर्थी, पर्यूषण पर्व, डोल ग्यारस आदि त्योहारों को लेकर चर्चा की गई त्योहारों पर व्यवस्थाएं करने के निर्देश एसडीएम द्वारा संबंधित विभागों को दिए गए वहीं कार्यक्रम संपन्न कराने में गणेश उत्सव समितियां का सहयोग भी अपेक्षित किया गया।
बैठक में बताया की 7 सितंबर से नगर के लगभग 30 स्थान पर स्थापना गणेश जी की जाएगी, 14 सितंबर को डोल ग्यारस श्रीराम मंदिर जमुनियापुरा से चल समारोह निकाला जाएगा। नगर के मंदिरों से विमान एक साथ कार्यक्रम में भजन मंडलियां भी शामिल होंगी, 17 सितंबर को विसर्जन चल समारोह बजरंग चौराहा से 1 बजे प्रारंभ होगा जहां नगर की सभी श्री गणेश झांकियां अपनी मूर्तियां लेकर पहुंचेंगे।
वही जैन समाज के पर्यूषण पर्व 7 सितंबर से शुरू होगा 17 सितंबर को समापन एवं 18 सितम्बर चल समारोह निकाला जाएगा। इस दौरान सुबह आरती और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम मंदिरों पर आयोजित किए जाएंगे।
मुस्लिम समाज द्वारा 16 सितंबर को मिलाद उन नबी पर जुलूस निकाला जाएगा। जो दोपहर 2 बजे से परंपरागत मार्ग से निकल कर शाम 5 बजे समापन होगा।
एसडीओपी अनिल मौर्य ने शासन की गाइडलाइन बताते हुए कहा की नगर में जितनी भी गणेश झांकियां स्थापित होंगी उनमें रात्रि में दो लोग जागेंगे उनके नाम और नंबर उपलब्ध कराए जाएं और चल समारोह में भी यही व्यवस्था कायम रखी जाएगी, किसी तरह के आपत्तिजनक गाने भजन नहीं बजाए जाएंगे। पूर्व से निर्धारित स्थानों पर ही झांकियां स्थापित की जाए, नए स्थान पर झांकी नहीं लगाई जाए। चल समारोह में हथियारों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा, चल समारोह के अलावा अलग से झांकियां नहीं ले जाने पर अंकुश लगाने पर भी सभी ने समर्थन किया। चल समारोह मार्गों पर बिजली की लाइनों को ऊंचा करने के निर्देश दिए गए। वही नगर परिषद से सीसीटीवी कैमरे दुरस्त करने, लाइट और सड़क नालियों की आवश्यक साफ सफाई करने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर ओमकार शर्मा, श्रीराम सेन, निर्मल बजाज, जयबाबू जैन, संजय मस्ताना, सलीम काजी, इलियाज ताज, शमीम काजी, माजिद पठान, लखन मेहरा पार्षद, मोहन साहू, सफीक उल्ला, गुड्डू, कौसर खान आदि उपस्थित रहे।