कालोनी में अपने प्लाट पर कब्जा लेने पहुचे खरीददार, पार्टनरो में विवाद
बरेली । नगर में अवैध कालोनियों की बाढ़आई हुई है ऐसी ही एक कालोनी श्रीनाथ रेसीडेंसी में अपने प्लाट पर कब्जा करने पहुचे ख़रीददार, कालोनाइजर्स एवं जमीन मालिक के विवाद में उलझे उपभोक्ता 100 से अधिक प्लाट खरीददारों के पैसे लेकर भी नही दे रहे मालिकाना हक। पुलिस को मौके पर पहुचकर सम्भालनी पड़ी व्यवस्था, प्लाट खरीददारों में कुछ रसूखदार तो कुछ गरीब तबके के लोग, बीते 7 साल से अपने प्लाट पर घरौंदा बनाने का सपना देख रहे ख़रीदादर, लेकिन आपसी विवाद में नही निकला हल, साल 2015 में श्रीनाथ रेसीडेंसी को पिपरिया के श्याम भार्गव और राजेन्द्र रघुवंशी ने बरेली भूमि स्वामी धीरेंद्र नाथ विदुआ के साथ ज्वाइंट बेंचर में शुरू की थी, रजिस्ट्री के राइट भूमि स्वामी धीरेंद्र नाथ विदुआ के पास थे बाकी कालोनी के विकास और प्लाट बेचने का काम इनके पार्टनर यानी श्याम भार्गव और राजेन्द्र रघुवंशी के पास थे तीनो पार्टनर की एक दीड भी तैयार हुई थी 2014 में इस कालोनी की ओपनिंग हुई और इस कालोनी के प्लाट धड़ाधड़ बिकने लगे किश्तों में बाइक इन प्लाट पर रसीद देकर टोकन मनी ली जाने लगी। कहते है पैसे में बड़ी ताकत होती है इन तीनो पार्टनर की पैसे को लेकर विवाद हुआ और 2015 से यह कालोनी विवादों में आ गयी। बीते सात साल से प्लाट खरीदार अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे है। कॉलोनाइजर श्याम भार्गव आज बरेली आये और प्लाट खरीदारों को अपने प्लाट पर कब्जा दिलवाने लगे इसी बात से भूमिस्वामी के दोनों बेटे अक्षय विदुआ ओर अनन्त विदुआ भी वहां पहुचे । प्लाट कब्जे करने आये लोगो से बदतमीजी से बात करने लगे गालियां देने लगे यहां तक अक्षय विदुआ तो गोली मारने की बात कहने लगे फिर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। अगर तीनो पार्टनर्स बैठकर बात करे तो शायद इस समस्या का हल निकल भी सकता है जिन लोगो ने पैसे दे दिए और उनको कब्जा नही मिला तो बो क्या करे।
इस तरह की अवैध कालोनियों जिनके पास किसी प्रकार की परमिशन नही है कैसे प्लाट विक्री कर सकती है और शासन के राजस्व को चुना लगा सकती है । यह एक मामला नही है इस तरह की ओर भी कालोनी है जिनकी जांच हो ।
इस संबंध में केशव शर्मा एसआई बरेली का कहना है कि प्लाट बुक कराने वालो ओर जमीन मालिक के बीच विवाद बन रहा है। आपस मे बैठकर इस मामले को सुलझा ले दोनों पक्ष।
चन्दन सिंह चौधरी का कहना है कि हम लोगो ने प्लाट खरीदे है आज तक हमे पजेशन नही दिया इन पार्टनर्स में क्या विवाद है हमे नही पता हम चाहते है हमे प्लाट मिले।