मध्य प्रदेश
टीका लगाकर स्कूल आने पर शिक्षिका द्वारा एक छात्र के साथ मारपीट की घटना को लेकर जिला सेन समाज ने कार्रवाई को लेकर एसपी, कलेक्टर को दिया ज्ञापन
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। गैरतगंज के एक स्कूली छात्र पवन सेन पिता रामबाबू सेन जब एक शिक्षिका निशात बेगम ने इस बात को लेकर जमकर पिटाई लगा दी।बच्चे का क सूर सिर्फ इतना था कि वह कक्षा में माथे पर टीका लगवा कर पहुंचा।स्कूल की टीचर निशात बेगम पर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर जिला सेन समाज समिति रायसेन के जिलाध्यक्ष बालकिशन सेन ,सूर्या सेन के नेतृत्व में नवागत एसपी विकास कुमार शहवाल, अरविंद दुबे को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन सौंपने वालों में रामबाबू सेन, अवन्ति सेन, कल्याण सेन बलराम सेन, विनोद सेन, विनोद सेन सुनील कुमार वीरेंद्र सेन आदि शामिल रहे।