क्राइम

अलग -अलग मामलों में दो लोगों ने फांसी लगाकर गंवाई जान एक ने पत्नी के अवैध संबंध के चलते लगाई फांसी, दूसरे का कारण अज्ञात

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। रायसेन जिले के बेगमगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले सुल्तानगंज क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पहली घटना पारिवारिक विवाद में की आत्महत्या बेगमगंज के पड़रिया गांव राजाधार निवासी 50 साल के संतोष करोलिया पुत्र रामप्रसाद करोलिया द्वारा बीती रात करीब 2.30 बजे अपने घर की दालान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
रात में ही जब उसकी पत्नी उसे देखने ले लिए उठी तो उसने अपने पति को फांसी के फंदे पर झूलते हुए देखकर उसकी चीख निकल गई। जिसे सुनकर परिजन भी जाग गए। मृतक के पुत्र मनोज करोलिया 23 साल द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पंचनामा बनाकर मामले की छानबीन की तो मृतक के पुत्र द्वारा पुलिस को बताया गया कि उसकी मां के अवैध संबंध के चलते ही पिता ने आत्महत्या की है। पिता के फांसी लगाने के बाद से ही उसकी मां गायब है पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है।
वहीं दूसरी घटना सुल्तानगंज में मवेशी चराने गए युवकों ने पेड़ पर एक युवक का शव लटकते देखा। शव मिलने की जानकारी होते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी बीबी तिवारी के बताए अनुसार रतनहारी ग्राम निवासी रामस्वरूप पुत्र देवीसिंह अहिरवार (40) तीन-चार दिन से घर से बिना कहीं चला गया था, जिसको उसके परिजन तलाश कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button