आवारा पशुओं की दुर्घटनाओं से हो रही मौत से परेशान होकर उन्हें सुरक्षित करने सामाजिक संगठनों से सौंप ज्ञापन
रिपोर्टर : स्वप्निल सोनी, साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा। नगर साईंखेड़ा में आवारा पशुओं मवेशियों के तांता लगा रहता है जिनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है इनका कोई एक निश्चित स्थान नहीं है इसलिए पूरे नगर में हर गली में बैठे रहते हैं जिससे ट्रैफिक जाम होता रहता है व पिछले कई दिनों से कई मवेशियों का एक्सीडेंट हो गया है। इनके कारण बाजार में बहुत समस्या आ रही है इसलिए आज नगर के सामाजिक सांस्कृतिक संगठनो ने मिलकर मुख्य नगर पालिका साईंखेड़ा अधिकारी जयप्रकाश रजक को मवेशी बाजार में टीन शेड बनाने माँग की।
ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मांग की गई। जिससे सभी मवेशियों को एक जगह रखा जा सके जिससे ये होने वाली दुर्घटनाओं से पशुधन को बचाया जा सके। ज्ञापन के दौरान भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष राकेश खेमरिया, हिंदू युवावाहिनी नितिन तिवारी, समाज सेवी संस्था सृजाम्यहम हिमांशु दीक्षित, निशांत बसेडिया, आरएसएस से इंद्रपाल सिंह राजपूत, NHRCCB बहादुर सिंह राजपूत, केशवानंद वॉलीबाल क्लब व NYK स्वामी विवेकानंद युवाशक्ति मंडल अध्यक्ष स्वप्निल सोनी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।