डीपीसी ने किया स्कूलों का निरीक्षण
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा।
गाडरवारा। बुधवार को जिला शिक्षा केन्द्र नरसिंहपुर से जिला परियोजना समन्वयक एस के कोष्टी ने साईंखेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बरहटा, बरेली एवं कजरौटा की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षको से चर्चा करते हुए समय पर बच्चों के व्हाट्सअप्प ग्रुप में डिजिलेप सामग्री भेजते हुए बच्चों द्वारा किये गए कार्य को जांचते हुए ग्रुप में फीडबैक देने, प्रतिदिन 5 या उससे अधिक बच्चों एवं मेन्टर से सम्पर्क करते हुए संपर्क पंजी संधारित करने, निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का जल्द वितरण करते हुए उनकी ऑनलाइन फीडिंग करने एवं दीक्षा एप्प पर चल रहे प्रशिक्षणों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है की कोष्टी को कोविड 19 के टीकाकरण हेतु ग्राम बरहटा केंद्र का नोडल अधिकारी बनाया गया था । उक्त टीकाकरण के उपरांत उन्होंने शालाओं का निरीक्षण किया था। उक्त अवसर पर जनशिक्षक बनवारी लाल नागवंशी, सोमनाथ मेहरा, नीतेश समाधिया, रूपसिंह छिरा, रजनी मेहरा, प्रभा मालवीय, धनराज जाटव, चन्द्रप्रकाश जाटव सहित अन्य उपस्थित रहे।