मध्य प्रदेश

उदयपुरा जनपद में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न।

रिपोर्टर : आशीष रजक, उदयपुरा
उदयपुरा। रक्षाबंधन , मोहर्रम एवं आगामी त्योहारों को लेकर गुरुवार को उदयपुरा जनपद में शांति समिति की बैठक की गई। आयोजित बैठक में रक्षाबंधन और मोहर्रम एवं अन्य त्योहारो को शांति और सौहार्द से मनाने की अपील की गई।
बैठक मे उपस्थित तहसीलदार शत्रुहन चौहान, थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा, नगर परिषद सी.एम.ओ. पवन शर्मा, नायब तहसीलदार सुनील कुमार प्रभास ने कहा कि मोहर्रम और रक्षाबंधन का पर्व त्याग और भाई बहिन के प्यार का त्यौहार है। इस पर्व में गिला सिकवा भूल कर गले मिलने का त्योहार है। इसमें अशांति का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की सोशल मीडिया या अन्य जगहों पर किसी तरह का कुछ ऐसा पोस्ट न करें जिससे कोई आहत हो और साथ ही कहा कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सभी त्योहारों को मनाया जाए। नगर के गणमान्य नागरिकों ने सफाई, नगर मैं खोदी गई सड़कों का निर्माण, त्याहरो के मद्देनजर होटल पर विक्रय की जाने वाली मिठाइयों की गुणवत्ता की जांच एवं लाइट व्यवस्था के साथ-साथ प्रशासन के समक्ष अनेक मुद्दे रखे। सभी विभागों के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी मुद्दों पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। बैठक में जनपद अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पटेल, हिंदु उत्सव समिति संरक्षक शिवनारायण मालानी, उदयपुरा भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष ऋषि परमार, प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी ब्रज गोपाल लोया, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष केशवसिंह पटेल, वर्तमान हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पवैया संतोष सिंह लोधी, पूर्व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष मलखान सिंह राजपूत, लक्ष्मण धाकड़, सतीश नायक, श्रीराम रघुवंशी, छोटेलाल धाकड़, ध्रुवसिंह राजपूत, पूर्व पार्षद संजय रघुवंशी, व्यापार महासंघ अध्यक्ष गिरधारी जैन, पत्रकार राजेश रजक, संजय बड़कुर, आशीष रजक, सतीश नायक , भानु सोनी, मुस्लिम कमेटी अध्यक्ष सगीर मिया, बज्जू मिया, नदीम खान सहित सुरक्षा समिति के सभी वॉलिंटियर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button