मप्र चिकित्सा अधिकारी संघ जिला इकाई के अध्यक्ष डॉ अनिल ओढ़, महासचिव दीपक गुप्ता बने
नवनियुक्त संघ के पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत कर बधाई दी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिला मुख्यालय पर मप्र चिकित्सा अधिकारी संघ के गठन को लेकर मीटिंग रखी गई। बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने और एकजुटता बनाए रखने के लिए भी आपस में डॉक्टरों ने चर्चा की। इसके तदुपरांत मप्र चिकित्सा संघ अधिकारी जिला इकाई का सर्वसम्मति से गठन कर लिया गया। इसमें संघ के जिलाध्यक्ष निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ अनिल ओढ़, महासचिव मेडिकल अधिकारी डॉ दीपक गुप्ता जिला अस्पताल को बनाया गया है। वहीं सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। संगठन के जिला कोषाध्यक्ष शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक सिंह राय को निर्वाचित घोषित किया गया है। इनके निर्वाचित घोषित किए जाने पर डॉक्टरों ने उनका हार फ़ूलों से स्वागत कर बधाई दी है।
बधाई देने वालों में सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा, मेडिकल ऑफीसर डॉ यशपाल सिंह बाल्यान, डॉ प्रीति बाला सोनकर, डॉ राघवेश त्रिपाठी, डॉ प्रमोद साहू, डॉ अब्बास अंसारी, डॉ शैलेन्द्र झारिया, डॉ एमएल अहिरवार , रामेश्वर तिवारी आदि शामिल हैं।