मध्य प्रदेश

गौ सेवक सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ संपन्न

रिपोर्टर : राहुल सक्सेना, आरोन।
आरोन। आरोन में गौ सेवक सम्मेलन समारोह किया गया जिसमें जगह-जगह से गौ सेवक हुए शामिल। आज की बैठक गौमाता को लेकर एक मिशन के तहत की गई है जिसका नाम मिशन गौ रक्षा कानून लागू हो इस संदर्भ में आज गुना आरोन मावन व अशोकनगर से गौ सेवक इस बैठक में शामिल हुए मिशन गौरक्षा कानून लागू हो इसके तहत छोटू ओझा ने जानकारी देते हुए बताया की संगठन ही शक्ति है असल में हमारी सच्ची गौ सेवा तब होगी तब हम सब मिलकर गौ माता के लिए गौ रक्षा कानून लागू करवाना ही हमारी सच्ची सेवा होगी देखा जाए तो कई राज्यों में यह कानून लागू हो गया है और हम सब यह चाहते हैं कि यह कानून हमारे मध्यप्रदेश में शीघ्र अतिशीघ्र लागू हो जिससे भारी संख्या में गौ माता की क्षति को रोका जा सके व गौ माता को किसी भी प्रकार की कोई पीड़ा ना हो उसी संदर्भ में आज गौ सेवक सम्मेलन का आयोजन रखा गया था जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई 1 गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित कर गौ सुरक्षा एवं संवर्धन के संबंध में कानून बने 2 किसी भी वाहन से गौ माता को क्षति पहुंचाने वाले पर तुरंत कार्रवाई हो 3 गौ हत्या करने वाले पर कम से कम 50 हजार रुपे का जुर्माने का प्रावधान हो 4 गौ हत्या करने वालों पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई 5 सभी बूचड़खाना के परमिट रद्द हो 6 ग्राम वासियों को सरकारी योजना का लाभ तभी मिले जब वह अपने घर में लावारिस घूम रही गौवंश गाय या बछड़े को पालने की जिम्मेदारी लें इसके उपरांत ही उनको सरकारी योजनाओं का लाभ मिले यहीं मिशन को लेकर सभीअपनी राय रखी और सभी अपने मन में संकल्प लिया कि आज से हम सब इस मिशन और गौ माता के लिए तन मन धन से जो भी बनेगा सहयोग करेंगे।
इसी बीच विकास शर्मा जी द्वारा बताया गया की गौ गंगा और गीता पहले सभी के लिए बहुत पूजनीय थी लेकिन आज उनकी दुर्दशा देख मन विचलित हो जाता है उनकी आवश्यकता पड़ने पर ही उनका उपयोग किया जाता है । आज की यह बैठक का उदेश्य केवल गौ रक्षा कानून लागू हो उसके लिए रखी गई थी बहुत जल्द सभी तहसील और जिलों के स्तर पर गौ रक्षा कानून लागू हो उसके लिए जगह-जगह ज्ञापन देने की प्रक्रिया चालू होगी और सभी की मांग रहेगी कि गौ माता के लिए यह कानून शीघ्र अति शीघ्र लागू हो । इस बीच इस मिशन के मुख्य सूत्रधार छोटू ओझा गौरव परिहार विकास शर्मा रामू रघुवंशी दिलीप ओझा आदित्य शर्मा समेत सभी गौ सेवक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button